ENG vs AUS The Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए द एशेज टेस्ट की दूसरी पारी में 36 रन बनाए। इसके साथ ही डेविड बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में 5वें स्थान पर थे।
इन 36 रनों से डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन के शीर्ष-5 में जगह पक्की कर ली है। डेविड ने बतौर ओपनर 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, छठे स्थान पर खिसकने वाले वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में बतौर ओपनर 8 हजार 207 बन बनाए हैं।
टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन
1. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)- 11,845 रन
2. सुनील गावस्कर (भारत)- 9,607 रन
3. ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)- 9,030 रन
4. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 8,625 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 8,208 रन
6. वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 8,207 रन
7. जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड)- 8,091 रन
8. ग्राहम गूच (इंग्लैंड)- 7,811 रन
9. मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)- 7,525 रन
10.गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)- 7,488 रन