जेम्स एंडरसन ने करियर के आखिरी टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
Most Balls Bowled in Career in Tests: जेम्स एंडरसन के करियर की बात करें तो उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 703 विकेट उनके नाम है। वनडे में जेम्स ने 269 विकेट चटकाएं हैं। वो सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने और चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
Publish Date: Fri, 12 Jul 2024 03:25:12 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Jul 2024 03:53:23 PM (IST)
वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं जेम्स एंडरसन। (फाइल फोटो)HighLights
- जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट और 194 वनडे मुकाबले खेले हैं।
- एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है।
- जेम्स एंडरसन ने 22 मई 2003 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Most Balls Bowled in Career in Tests: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अपने आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। जेम्स का ये रिकॉर्ड शायद ही कोई तेज गेंदबाज तोड़ पाए।
जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच
जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन लॉड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे जेम्स जीत के साथ अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज के पारी लड़खड़ाई
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 79 रन पर 6 विकेट गंवा दिया हैं और इंग्लैंड से 171 रन पीछे है। जेम्स एंडरसन को पहली पारी में एक सफलता मिली थी, जबकि डेब्यू मैच खेल रहे गस एटकिंसन ने 7 विकेट लिए। हालांकि एंडरसन ने दूसरी पारी में क्रेग बेथवेट और जेसन होल्डर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जेम्स एंडरसन के नाम विश्व रिकॉर्ड
अपने करियर के आखिरी टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चालीस हजार बॉल फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। मुथैया मुरलीधरन (44039), अनिल कुंबले (40850) और शेन वॉर्न (40705) के बाद चौथे बॉलर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले फास्ट बॉलर्स की लिस्ट में जेम्स सबसे ऊपर हैं। उनके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (33698), कर्टनी वॉल्श (30019), ग्लेन मैक्ग्रा (29248) और कपिल देव (27740) हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें फेंकने वाले खिलाड़ी
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)- 44039 बॉल
- अनिल कुंबले (भारत)- 40850 बॉल
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 40705 बॉल
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 40037 बॉल
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 33698 बॉल
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 32761 बॉल
- कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)- 30019 बॉल
- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)- 29248 बॉल
- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)- 28814 बॉल
- हरभजन सिंह (भारत)- 28580 बॉल
- कपिल देव (भारत)- 27740 बॉल
- लांस गिब्स (वेस्टइंडीज)- 27115 बॉल
- आर अश्विन (भारत)- 26166 बॉल
- रंगना हेराथ (श्रीलंका)- 25993 बॉल
- शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका)- 24353 बॉल
- चमिंडा वास (श्रीलंका)- 23438 बॉल
- वसीम अकरम (पाकिस्तान)- 22627