Gautam Gambhir को ISIS Kashmir से मिली धमकी, दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
Gautam Gambhir News: गौतम गंभीर ने एक दिन पहले ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी और सरकार से आतंकवाद के मोर्चे पर निर्णायक लड़ाई की अपील की थी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली है।
Publish Date: Thu, 24 Apr 2025 10:10:43 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Apr 2025 10:10:43 AM (IST)
पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद गौतम गंभीर (फाइल फोटो)HighLights
- 22 अप्रैल क मिले थे धमकी भरे दो ईमेल
- एक ईमेल दोपहर में, दूसरा शाम को आया
- दोनों में 'आई किल यू' (I Kill U) लिखा था
एजेंसी, नई दिल्ली (Gautam Gambhir Death Threat)। पहलगाम आतंकी हमले के बीच पूर्व सांसद और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व क्रिकेटर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पता लगाया जा रहा है कि वाकई गंभीर की जान को खतरा है या यह किसी की चाल है। पहलगाम आतंकी हमले के बीच गंभीर को मिली धमकी को दिल्ली पुलिस गंभीरता से ले रही है।
दो ईमेल मिले, लिखा- I Kill You
- अब तक की जानकारी के मुताबिक, गौतम गंभीर को यह धमकी ईमेल पर मिली है। 22 अप्रैल को दो अलग-अलग आईडी से ईमेल किए गए और लिखा गया- ‘I Kill You.’
- पूर्व क्रिकेटर की ओर से 23 अप्रैल को शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यहां भी क्लिक करें - INDIA की पाबंदियों के जवाब में शिमला एग्रीमेंट से पीछे हट सकता है PAKISTAN… डिप्टी पीएम इशाक डार ने दी परमाणु बम की धमकी
लिखा था- भारत हमला करेगा
पहलगाम आतंकी हमले पर एक्स पर पोस्ट में गौतम गंभीर ने लिखा था, मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी। भारत हमला करेगा।