स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे है, लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी माताजी को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती हैं। खबर मिलते गौतम गंभीर को भारत वापस लौटना पड़ा है। बता दें कि गौतम गंभीर 7 जून को इंग्लैंड पहुंचे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है। इस वक्त उनको ICU में भर्ती कराया गया है। वहां वो डॉक्टर्स की निगरानी में बनी हुई हैं। ऐसे में गंभीर कब तक भारत में रहेंगे, वो इंग्लैंड कब वापस जाएंगे? इन सब सवालों का जवाब उनकी मां की सेहत पर निर्भर करता है।
गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल, असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद करेंगे।
बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 20 से 24 जून तक चलने वाला है। इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं।