Virat Kohali के संन्यास लेने से परेशान थीं हरभजन सिंह की बेटी हिनाया, भज्जी से पूछा था ये प्यारा सवाल
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने फैंस समेत हरभजन सिंह की बेटी हिनाया को भी हैरान कर दिया। हिनाया के भावुक सवाल पर कोहली ने प्यार भरा जवाब दिया। अब भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां युवा खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी।
Publish Date: Thu, 29 May 2025 03:31:08 PM (IST)
Updated Date: Thu, 29 May 2025 03:31:08 PM (IST)
हिनाया को दिया भज्जीने जवाब। (फाइल फोटो)HighLights
- विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट से संन्यास लिया।
- हिनाया ने संन्यास पर कोहली से सवाल किया।
- शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर प्रशंसकों को चौंका दिया था। प्रशंसकों को उनके इस फैसले से काफी निराशा हुई थी।
इस खबर ने न केवल फैंस, बल्कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की 8 साल की बेटी हिनाया को भी हैरान कर दिया था। हरभजन ने हाल ही में एक भावुक किस्सा साझा किया, जिसमें हिनाया ने कोहली से उनके संन्यास के बारे में सवाल किया।
हिनाया का सवाल और कोहली का जवाब
- इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में हरभजन ने बताया कि हिनाया कोहली के संन्यास से इतनी आहत थी कि उसने बार-बार पूछा कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया?
- हरभजन के पास इसका कोई जवाब नहीं था। हिनाया ने कोहली को सीधे मैसेज भेजकर लिखा कि मैं हिनाया, विराट। आपने संन्यास क्यों लिया? कोहली ने बड़े ही प्यार से जवाब दिया कि बेटा, अब समय हो गया है। इस जवाब ने हरभजन और हिनाया के चेहरे पर मुस्कान ला दी।
शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड दौरा
- कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है, जिसका नेतृत्व युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे, जबकि ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे।
- हरभजन ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि शुभमन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नेतृत्व क्षमता दिखाई है। हालांकि, इंग्लैंड दौरा आसान नहीं होगा।
“जल्दबाजी में फैसला न करें”
हरभजन ने प्रशंसकों से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि अगर टीम जीत नहीं पाती, तो भी हमें जल्दबाजी में फैसला नहीं करना चाहिए। यह युवा टीम अनुभव हासिल करेगी। हमें उनका समर्थन करना होगा।”