हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
36 वर्षीय आमला के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन है।
By Rahul Vavikar
Edited By: Rahul Vavikar
Publish Date: Thu, 08 Aug 2019 09:51:18 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Aug 2019 10:53:31 PM (IST)

कैपटाउन (एजेंसियां)। दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक और झटका लगा है। डेल स्टेन के बाद अब अचानक बल्लेबाज हाशिम आमला ने भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी। एक सप्ताह में ये दूसरा मौका है जब किसी बड़े खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा है। आमला दक्षिण अफ्रीकी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन तकनीकी बल्लेबाजों में होती है। ऐसे में उनके इस फैसले से टीम को बड़ा झटका लगा है। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
36 वर्षीय आमला के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन है। 15 साल के अपने करियर में आमला ने 124 टेस्ट मैच खेले और 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए। इनमें 28 शतक और 41 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा आमला ने 181 वनडे मैच खेले, जिनमें 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए। आमला ने वनडे क्रिकेट में 27 शतक और 39 अर्द्धशतक बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 159 रन रहा। इतना ही नहीं आमला ने 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इनमें उन्होंने 8 अर्द्धशतकों सहित 1277 रन बनाए। आमला के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
आमला के रिकॉर्ड
आमला ने वनडे क्रिकेट में काफी धूम मचाई है। उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने एक ही साल में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 1000-1000 रन बनाए और ये कारनामा करने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। ये उपलब्धि आमला ने साल 2010 में हासिल की थी। उनकी गिनती दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में होती है। वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से तिहरा शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वे वनडे क्रिकेट में 25 शतक जमाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज है। वे दुनिया के चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट दोनों में 25-25 शतक लगाए हैं।