स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। पाकिस्तान और दुबई की संयुक्त मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो जा रही है। इसके साथ ही क्रिकेट के दीवानों के लिए एक और जश्न शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए इनामी राशि का आईसीसी ने एलान कर दिया है, जिसमें भारी इजाफा किया गया है।
आईसीसी की तरफ से शुक्रवार को बताया गया है कि टूर्नामेंट की इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर है। भारतीय मुद्रा में बात करें, तो यह रकम करीब 60 करोड़ रुपये होगी। इसमें से विजेता टीम को 2.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन सभी को 125,000 डॉलर यानी एक करोड़ 8 लाख 58 हजार रुपये मिलेंगे। साल 2017 की तुलना में यह रकम काफी ज्यादा है। दरअसल, इस साल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि को 53 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा पल है। इस टूर्नामेंट का दोबारा आना बताया है कि वनडे में कितनी प्रतिभा है। यहां हर मैच काफी अहम है। प्राइज मनी में इजाफा बताता है कि आईसीसी इस खेल में निवेश करना और वैश्विकतौर पर अपनी साख को मजबूत करना चाहता है।’
A substantial prize pot revealed for the upcoming #ChampionsTrophy 👀https://t.co/i8GlkkMV00
— ICC (@ICC) February 14, 2025
19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। इसके अगले दिन यानी 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होगा। मगर, क्रिकेट के दीवानों की निगाहें तो 23 फरवरी को होने वाले मैच पर रहेंगी।
दरअसल, उस दिन दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा, जो क्रिकेट की दुनिया का सबसे रोमांचक मुकाबला माना जाता है। बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। मगर, भारत ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- इंदौर के रजत पाटीदार होंगे RCB के कप्तान, शादी की तैयारी छोड़कर मैच खेलने पहुंचे थे
बीसीसीआई ने मांग की थी कि टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में कराया जाएं। भारत के मैच पाकिस्तान की जगह किसी और देश में होने चाहिए। हालांकि, शुरुआत में तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें- जहां नक्सली देते थे अंगुली काटने की धमकी, वहां सुरक्षा के साए में गूंज रहा चुनावी शोर
हालांकि, बाद में आईसीसी ने पाकिस्तान को इस बात के लिए राजी कर लिया। लिहाजा, भारत के मैच दुबई की पिच में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो भी ये मैच दुबई में खेले जाएंगे।