स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली Harry Brook: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जहां इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक का जलवा देखने को मिला है और वह अब दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में अपने ही देश के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को मात दी है। एजबेस्टन में ब्रूक की 158 रनों की जोरदार पारी और रूट के ना चलने की वजह से ब्रूक एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गए।
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 21वें से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उनसे ऊपर ब्रूक, रूट, केन विलियमसन, यशस्वी जायसवाल और स्टीव स्मिथ हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक दो शतक और एक अर्धशतक जड़ने वाले ऋषभ पंत टॉप 10 में शामिल एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं।
ब्रूक और गिल दोनों का ही अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने जहां 4 पारियों में 99, 0, 158 और 23 के स्कोर बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर गिल ने 4 पारियों में 146.25 की औसत से 585 रन बनाए हैं। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 16 स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बुमराह टॉप पर बरकरार
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रनों की ऐतिहासिक पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं सिराज 28वें से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा श्रीलंका के चरिथ असलांका वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर आ गए हैं। वनडे रैंकिंग में गिल पहले पायदान पर बने हुए हैं।