ICC New Rule: क्रिकेट में लगेगा रोमांच का नया तड़का, बदलने जा रहे हैं ये नियम… जानें कब होंगे लागू
व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट को और रोमांचक बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) खेल के कुछ नियमों में बड़े बदलावों को लागू करने जा रहा है। इसमें वनडे में पुरानी गेंद, कनकशन सब्स्टीट्यूट, डीआरएस और बाउंड्री लाइन पर लिए जाने वाले कैचों के नियम शामिल हैं।
By Dheeraj Belwal
Edited By: Dheeraj Belwal
Publish Date: Sat, 31 May 2025 07:17:32 PM (IST)
Updated Date: Sat, 31 May 2025 07:44:38 PM (IST)
ICC क्रिकेट के नियमों में करने जा रहा है बड़ा बदलाव।HighLights
- आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान
- क्रिकेट के नियमों होगा बदलाव
- इस दिन से लागू होंगे नए नियम
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खेल की जरूरत की हिसाब से और क्रिकेट के रोमांच को बनाए रखने के लिए नियमों में कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है। इस बार भी वह ऐसा करने जा रहा है। जी हां, आपने सही सुना आईसीसी 1 जून से क्रिकेट के कई नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। व्हाइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में कई नियम बदलने जा रहे हैं, जिससे गेंद और बल्ले के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं क्या हैं वो नियम जिनमें ICC करने जा रहा है बदलाव…
वनडे में गेंद के नियम में बदलाव
- वनडे मैच में दोनों तरफ से पूरे 50 ओवर तक दो नई गेंदें इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन नियमों में बदलाव के बाद एक पारी में पहले 34 ओवर तक तो दोनों गेंदे इस्तेमाल में लाई जाएंगी, लेकिन 34 ओवर के बाद बॉलिंग करने वाली टीम को सिर्फ एक ही गेंद का चयन करना होगा और दूसरी गेंद को रिजर्व करके रखा जाएगा।
वहीं, कोई वनडे मैच बारिश या किसी और वजह से 25 ओवर से कम का खेला जाता है तो दोनों पारियों में सिर्फ 1-1 गेंद का ही इस्तेमाल होगा। कनकशन का नियम भी बदलेगा
मैच में दोनों टीमों को रिप्लेसमेंट के लिए 5 बैकअप खिलाड़ी मिलने वाले हैं। इनमें एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर, एक स्पिनर और एक विकेटकीपर शामिल होगा। वहीं अगर मैच के बीच रिप्लेस किया गया खिलाड़ी भी चोटिल हो जाता है तो अंपायर कोई नया ऑप्शन देने का हक रखेगा।
कब से लागू होंगे ये नियम?
ICC के ये नए नियम 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से लागू हो सकते हैं। वहीं, वनडे और टी20 प्रारूप के नियमों में बदलाव क्रमशः 2 और 10 जुलाई को लागू होंगे जब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पुराने नियम ही लागू रहेंगे।