ICC ने जारी किया वर्ल्ड कप 2023 का संशोधित शेड्यूल, 9 मैचों का बदला समय
9 मैचों के शेड्यूल में केवल डेट और टाइम में बदलाव किया गया है। मैचों के वेन्यू वही हैं, तो पहले से तय थे।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 09 Aug 2023 06:00:39 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Aug 2023 06:04:21 PM (IST)
ICC वर्ल्ड कप का संशोधित शेड्यूल जारी (फोटो- ANI)HighLights
- ICC वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी
- 14 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच
- शेड्यूल में बदलाव, वेन्यू में परिवर्तन नहीं
ICC World Cup 2023 Updated Schedule: आईसीसी ने आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। इसमें कुल 9 मैचों के समय में बदलाव हुआ है। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच भी शामिल है, जो रविवार 15 अक्टूबर के बजाए, 14 अक्टूबर शनिवार को आयोजित किया जाएगा। दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर से स्थानांतरित किया गया है, जो 24 घंटे बाद यानी रविवार 15 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
![naidunia_image]()
कुल 9 मैचों का बदला शेड्यूल
9 मैचों के शेड्यूल में जो परिवर्तन किया गया है, वो केवल तिथि से संबंधित है। सभी मैचों के वेन्यू वही हैं, जो पहले आईसीसी ने घोषित किए थे। इस वजह से खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। कुछ मैच के समय में भी बदलाव किया गया है। जैसे बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच 14 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना था, जो दिन का मुकाबला था। अब उस मैच को एक दिन पहले यानी 13 अक्टूबर को डे-नाइट मैच के रूप में तब्दील किया गया है। वहीं वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के शुरुआत में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में 10 अक्टूबर को खेला जाने वाला मैच डे-नाइट नहीं, बल्कि डे मैच होगा। ये मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।