केपटाउन। चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को 30 मई से होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। फॉर्म में नहीं चल रहे हाशिम अमला को भी टीम में जगह दी गई हैं।
शीर्षक्रम के बल्लेबाज रेजा हैंड्रिक्स और ऑलराउंडर वियान मुल्डर 15 सदस्यीय टीम में जगह पाने में नाकाम रहे। फॉफ डु प्लेसिस द. अफ्रीकी टीम की कमान संभालेंगे। एंडिले फेहलुकवायो और ड्वेन प्रिटोरियस को ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। हाशिम अमला को लय में नहीं होने के बावजूद टीम में स्थान दिया गया है।
Here’s your team South Africa! #ProteaFire #CWC19 pic.twitter.com/sAcso5pu1f
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 18, 2019
क्विंटन डी कॉक टीम में एकमात्र विकेटकीपर होंगे। डेविड मिलर और रासी वान डर डुसेन आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाहक विकेटकीपर का दायित्व निभा सकते हैं।। द. अफ्रीका को विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ करनी है।
BREAKING: South Africa announce their squad for #CWC19! 🇿🇦 pic.twitter.com/TuTeY9bX0c
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 18, 2019
टीम - फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, डेल स्टेन, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, एनरिच नोर्त्जे, लुंगी नजीडी, एडन मार्करैम, रासी वान डर डुसेन, हाशिम अमला, तबरेज शम्सी।
Posted By: Kiran Waikar