नई दिल्ली (एजेंसियां)। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच 5 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज मंगलवार से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में विजय शंकर की वापसी हुई है। वे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे।
मनीष पांडे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए कप्तान होंगे जबकि अंतिम 2 मैचों में श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे। मनीष पांडे का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन रहा है। उन्होंने भारत ए की तरफ से अब तक 9 मैचों में 210 की औसत से कुल 630 रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक भी शामिल हैं।
टीम में स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी जगह दी गई है। वे फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर हुई वनडे सीरीज खेलकर लौटे हैं। चहल का दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहता है, इस पर उनका आगामी सीरीज के लिए सिलेक्शन तय होगा। उनके अलाव कृणाल पांड्या को भी टीम में जगह दी गई है। कृणाल को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। इस सीरीज में कृणाल ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और वे प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किए गए थे। टीम में ईशान किशन, नितिश राणा और रितुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में सबकी निगाहें शुभमन गिल पर रहेंगी। गिल ने भारत ए के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि वे भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए थे।शुभमन के अलावा विजय शंकर की भी टीम में वापसी हुई जिन्होंने हाल ही में चोट से वापसी की। विजय शंकर विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें इंग्लैंड से वापस आना पड़ा था।
गेंदबाजों में खलील अहमद, दीपक चाहर व शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। टीम में स्पिनर के तौर पर चहल के अलावा अक्षर पटेल भी होंगे।
5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम - मनीष पांडे (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, ईशान किशन, विजय शंकर, शिवम दुबे, कृणाल पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद, नितिश राणा।