IND vs AUS, 4th Test, Day 5 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने अहमदाबाद में चौथे दिन ड्रॉ पर समाप्त हुए चौथे टेस्ट के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली। रविचंद्रन अश्विन ने कुह्नमैन को 6 रन पर आउट कर दिया, जिससे स्ट्राइक पर मारनस लेबुस्चगने को बुलाया गया। लेबुस्चगने के साथ हेड ने फिर पारी को संभाला और अपने-अपने अर्धशतक जमाए। बाद में, एक्सर पटेल ने हेड को 90 रन पर हटा दिया। स्टीव स्मिथ (10 *) ने लेबुस्चगने (63 *) के साथ हाथ मिलाया और दोनों बल्लेबाज क्रीज पर नाबाद रहे, इससे पहले कि स्टंप्स को बुलाया जाता। श्रीलंका के सोमवार को अपने टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पहले ही बुक कर ली थी।
स्कोरबोर्ड : आस्ट्रेलिया बनाम आस्ट्रेलिया
स्कोरबोर्ड :भारत बनाम आस्ट्रेलिया
टास : आस्ट्रेलिया (बल्लेबाजी) परिणाम : ड्रा
प्लेयर आफ द मैच : विराट कोहली
प्लेयर आफ द सीरीज : जडेजा/ अश्विन
आस्ट्रेलिया (पहली पारी) : 480 भारत (पहली पारी) : 571
आस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) : 175/2 (3/0से आगे)
रन, गेंद, चौके, छक्के
मैथ्यू कुहनेमैन एलबीडब्ल्यू अश्विन 06, 35, 01, 00ट्रेविस हेड बो. अक्षर 90, 163, 10, 02मार्नस लाबुशेन नाबाद 63, 213, 07, 00स्टीव स्मिथ नाबाद 10, 59, 02, 00 कुल : 78.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन अतिरिक्त : 06 (बा 4, लेबा 1, नोबा 1) विकेट पतन : 14-1 (कुहनेमैन, 10.4), 152-2 (हेड, 59.1)गेंदबाजीरविचंद्रन अश्विन 24-9-58-1रवींद्र जडेजा 20-7-34-0मोहम्मद शमी 8-1-19-0अक्षर पटेल 19-8-36-1उमेश यादव 5-0-21-0शुभमन गिल 1.1-0-1-0चेतेश्वर पुजारा 1-0-1-0-
IND vs AUS 4th Test: Head, Labuschagne fifties help Australia draw final Test, India retain Border-Gavaskar Trophy 2-1
Read @ANI Story | https://t.co/p7Y3uq4ova#BorderGavaskarTrophy #INDvsAUS #cricket #TeamIndia #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/tdnA5efO0A
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2023
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close