
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। कानपुर में भारत और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट का पहला दिन था। बारिश की वजह से मैच को जल्दी खत्म करना पड़ा। 35 ओवर के गेम में बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं।
दूसरे सेशन के दौरान खराब रोशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ा। उसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन बारिश के बंद न होने पर मैच को रोकने का फैसला लिया गया। इस दौरान मोमिनल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज है। इसमें भारत 1-0 से आगे चल रहा है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी लेने का फैसला किया। रविचंद्रन अश्विन ने टीम को तीसरी सफलता बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतों को 31 रन पर आउट कर दिलाई। वह अश्विन के हाथों एलबीडब्यू आउट हो गए। उससे पहले आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (0 रन) पर आउट किया था।
सोशल मीडिया पर कानपुर टेस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विराट कोहली ग्राउंड पर नॉकिंग के लिए जा रहे हैं। इस दौरान बारिश की वजह से ग्राउंड को ढक रहे एक ग्राउंड्समैन ने उन्हें देखकर उनके पैर छू लिए। कोहली ने उसके बाद उसे हाथ से पकड़ उठाया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वीडियो पर यूजर्स के कई कमेंट्स आ रहे हैं।
When Virat came out, a ground staff member touched his feet🥹❤️#ViratKohli | #IndvsBan pic.twitter.com/y35ADdW0Kx
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) September 27, 2024
अश्विन ने सेशन की शुरुआत में कप्तान नजमुल हुसैन शांतों का विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है। वह अब एशिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।