IND vs BAN 2nd Test: पहली पारी में बांग्लादेश 227 रन पर सिमटी, भारत ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बनाए
IND vs BAN 2nd Test Mirpur: बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई। भारत ने बिना नुकसान के 19 रन बना लिए है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 22 Dec 2022 07:59:43 AM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Dec 2022 04:59:30 PM (IST)
IND vs BAN 2nd Test Mirpur: बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई। भारत ने बिना नुकसान के 19 रन बना लिए है। IND vs BAN 2nd Test Mirpur: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने बिना नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। पहले दिन स्टंप्स के बाद केएल राहुल (3) और शुभमन गिल (14) रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। फिलहाल, बांग्लादेश 208 रनों से आगे है। टीम की ओर से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लिए। वहीं जयदेव उनादकट को 2 सफलता मिली।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया में कुलदीप यादव के स्थान पर जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है। पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में एक बार फिर कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है। मीरपुर का मौसम साफ रहेगा। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल बताई जा रही है। हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, फिरकी गेंदबाजों को मदद मिलेगी। चटगांव टेस्ट में टीम इंडिया को 188 रनों से जीत मिली थी। जहां पढ़िए Mirpur Test से जुड़ा हर अपडेट
IND vs BAN 2nd Test Mirpur LIVE
बांग्लादेश पहली पारी: 92/3 (मोमिनुल हक 23 रन, मुशफिकुर रहीम 6 रन)
मेजबान टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन के रूप में लगा जो 15 रन के निजी स्कोर पर उनादकट की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज भी इसके तत्काल बाद अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। नजमुल हुसैन शांतो ने 24 रन बनाए। तीसरा विकेट कप्तान शाकिब अल हसन का गिरा जिन्होंने 16 रन बनाए। उमेश यादव की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने कैच पकड़ा।
भारत: 1 केएल राहुल (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 ऋषभ पंत (wk), 7 आर अश्विन, 8 अक्षर पटेल, 9 जयदेव उनादकट, 10 उमेश यादव, 11 मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश: 1 नजमुल हुसैन शांतो, 2 जाकिर हसन, 3 मोमिनुल हक, 4 शाकिब अल हसन (कप्तान), 5 मुशफिकुर रहीम, 6 लिटन दास, 7 नुरुल हसन (wk), 8 मेहदी हसन मिराज, 9 तैजुल इस्लाम, 10 खालिद अहमद , 11 तस्कीन अहमद
पुजारा के लिए अहम मुकाबला: 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला चेतेश्वर पुजारा के लिए अहम है। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 6984 रन बना लिए हैं और 12 रन और बनाने के बाद वे महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच खेले हैं और 99.94 की औसत से 6996 बनाए हैं।