स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरु हो रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड की कमान संभाल रहे बेन स्ट्रोक्स टॉस करने पहुंचे जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इस मुकाबले में भारत ने कुछ अहम बदलाव भी किए है। आइए देखते है दोनों टीमों के Playing-11...
IND vs ENG 2nd Test Playing-11: भारत
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs ENG 2nd Test Playing-11: इंग्लैंड
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
एजबेस्टन में खेला जाने वाला यह मुकाबला (IND vs ENG 2nd Test) बहुत अहम माना जा रहा है। भारत पहला मुकाबला गंवाने के बाद इस मैच से बराबरी करना चाहेगा। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल का फॉर्म में होना भारत को कॉंफिडेंस देगा। भारतीय गेंदबाजी खेमे में लीड रोल निभाने वाले जसप्रीत बुमराह भी इस मैच में नहीं खेल रहे है। जिसका फायदा उठाने इंग्लैंड का खेमा भी बढ़त 2-0 से करने की कोशिश में उतरेगा।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी इसबार नई रणनीति के साथ ग्राउंड पर उतरेंगे। पहले टेस्ट में भारत की तरफ से पांच शतक आने के बाद भी इंग्लैंड ने विशाल लक्ष्य को आसानी से छू लिया था। ऐसे में भारतीय खेमे के गेंदबाजों पर सबकी निगाहें होगी। इंग्लैंड के तेज आक्रमक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी दूसरे टेस्ट मैच से दूर रहेंगे। फैमिली इमरजेंसी के कारण उन्होंने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया।