स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: भारतीय टीम के तेज गेंजबाद मोहम्मद सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया किर्तीमान गढ़ा है। उन्होंने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया है। सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उनके विकेटों का आंकड़ा 203 पर पहुंच गया है।
बता दें कि सिराज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट में 118, वनडे में 71 और टी20I में अबतक 14 विकेट लिए हैं। जिससे उनका आंकड़ा 203 पर पहुंच गया है। अभी इंग्लैंड में चल रहे IND vs ENG Test Series के पांचवें मुकाबले में दूसरे दिन उन्होंने 4 विकेट लिए ऐसा करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर के गेंदबाजी की उपलब्धि को पार कर लिया है।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 201 विकेट लिए हैं। जिसमें टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20I में 1 विकेट शामिल है। हालांकि तेंदुलकर मुख्य रूप से एक बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी भी अच्छी रही है। मो. सिराज ने गेंजबारी में उन्हें पीछे छोड़ा है।
सिराज ने 5वें टेस्ट के दूसरे दिन अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सिराज ने तेज गेंदबाजी के अनुकुल पिच का पूरा फायदा उठाया और इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों ओली पोप, जो रूट और जैक बेथल को आउट किया। सिराज ने निप-बैकर्स और घातक यॉर्कर गेंदे फेंकी।
सीराज के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के 4 विकेट लिए। जिसकी मदद से इंग्लैंड की पहली पारी बस 247 रनों पर अटक गई। उन्होंने भारत पर सिर्फ 23 रनों की बढ़त हासिल की है। जबकि भारत ने दूसरी पारी में बैंटिग करते हुए 2 विकेट के नुक्सान पर 75 रन बनाए। ऐसे में 5वें टेस्ट में भारत फिलहाल 52 रनों की बढ़त पर है।