IND vs ENG 4th Test: वॉशी-जडेजा की 'सुंदर' पारी ने इंग्लैंड के मुंह से छीनी जीत, मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त
IND vs ENG 4th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ करा लिया। इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त के बावजूद, गिल, राहुल, जडेजा और सुंदर की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को संभाला। गिल (103), राहुल (90), जडेजा (107) और सुंदर (101) की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 425 रन बनाए।
Publish Date: Sun, 27 Jul 2025 10:18:51 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 10:18:51 PM (IST)
IND vs ENG 4th Test Highlight। PTIIND vs ENG 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार जुझारूपन दिखाते हुए मुकाबला ड्रॉ करवाया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की भारी बढ़त हासिल की थी। जवाब में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए। दूसरी पारी की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल व साई सुदर्शन आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन की धैर्यपूर्ण साझेदारी की। राहुल ने 230 गेंद में 90 रन बनाए जबकि गिल ने 238 गेंदों में 103 रन की कप्तानी पारी खेली।
टिकाऊ बल्लेबाजी ने भारत को हार से बचाया
बेन स्टोक्स ने राहुल को और जोफ्रा आर्चर ने गिल को आउट कर साझेदारी को तोड़ा, लेकिन इसके बाद वॉशिंगटन (Washington Sundar) सुंदर और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने नाबाद शतक जड़े, सुंदर ने 101 और जडेजा ने 107 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 425 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अंतिम दिन की मजबूती और टिकाऊ बल्लेबाजी ने भारत को हार से बचाया और मैच ड्रॉ रहा।