स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाना है। इससे पहले 5 मैचों की सीरीज में अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। पिछले मुकाबले जो एजबेस्टन में हुआ था उसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाएगा। ऐसे में तीसरे टेस्ट से पहले आइए जानते हैं टीम इंडिया का लॉर्ड्स में टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है?
भारत ने अब तक लॉर्ड्स (Lords) में 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से केवल 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। पहला मैच 1986 में कपिल देव की अगुवाई में और दूसरा साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता। तीसरा 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में 151 रन से मैच जीता था।
बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था। उस समय भारत की कप्तानी कर रहे थे सी.के. नायडू, जबकि इंग्लैंड की अगुवाई डगलस जार्डिन कर रहे थे। भारत ने वह मुकाबला 158 रन से हार लिया था। इसके बाद भारत ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें से उन्हें केवल 3 मैच में जीत मिली, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
भारत के लिए ये आकंड़े डरावने तो जरूर है, लेकिन इसमें अच्छी बात ये है कि इंडिया ने अपने आखिरी 3 मैच जो कि लॉर्ड्स में खेले गए, उसमें से दो मैच में जीत दर्ज की। 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 95 रन से हराया, वहीं 2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस दौरान पर 151 रन से जीत दर्ज की थी। इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लॉर्ड्स में भी जीत हासिल करना चाहेगी।
वहीं, इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बात करें तो लॉर्ड्स के मैदान पर टीम ने यहां 145 मैच खेले है, जिसमें से उसे 59 मैच में जीत मिली हैं और 35 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 51 मुकाबले यहां ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।