स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम एजबेस्टन में मिली जीत की लय को लॉर्ड्स में बरकरार नहीं रख सकी। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है।
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 दिनों तक चले रोमांचक टेस्ट मैच का दुखद अंत हुआ। मोहम्मद सिराज के विकेट के साथ ही इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट पर 22 रन से कब्जा जमाया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में बढ़त भी हासिल कर ली है। इंग्लैंड अब सीरीज में 2-1 से आगे है।
मोहम्मद सिराज के विकेट की बात करें तो शोएब बशीर ने ऑन पेपर उन्हें बोल्ड किया। हालांकि, इस विकेट में उनका योगदान शून्य है। 75वां ओवर करने आए बशीर की 5वीं गेंद को सिराज ने बैकफुट पर आकर डिफेंड किया। गेंद बल्ले के बीचों-बीच लगी और ओवरस्पिन की वजह से गेंद पिच पर लगने के बाद पीछे की ओर घूमी और लेग स्टंप पर लुढ़क गई, जिससे बेल्स गिर गई।
इसके बाद तो इंग्लैंड टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेजबान टीम के प्लेयर ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया। दूसरी ओर हताश सिराज अवाक रह गए। एक पल के लिए तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। जब तक सिराज कुछ समझ पाते तब तक तो गेंद ने बेल्स को नीचे गिरा दिया था। आउट होने के बाद सिराज कुछ देर के लिए क्रीज पर ही खड़े रहे। तब जो रूट और जैक क्रॉली ने उन्हें हौसला दिया। सिराज ने 30 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट विवादों से भरा रहा। ड्यूक बॉल से लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों के समय बर्बाद करने व भारतीय टीम के दूसरी पारी में लड़खड़ाने तक, 'क्रिकेट के मक्का' में जमकर ड्रामा हुआ।