Ind vs Eng Test Series: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर के रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 30 साल के रजत को पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
पाटीदार मंगलवार को हैदराबाद में हुए बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह नमन अवार्ड्स के दौरान मौजूद रहे। हैदराबाद में ही भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से खेला जाएगा। मध्य प्रदेश रणजी टीम के बल्लेबाज पाटीदार इस समय जबर्दस्त फार्म में हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अहमदाबाद में 151 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में 111 रन बनाए थे और पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे।
पाटीदार ने दक्षिण अफ्रीका के पर्ल से मेजबान टीम के खिलाफ 2023 दिसंबर में वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह भारतीय टीम में मध्य क्रम में खेल सकते हैं।
पाटीदार को टीम में मौका देने से यह बात साफ हो गई है कि टीम प्रबंधन इस समय चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से आगे देख रहा है। साथ ही मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफाराज खान को भी मौके के लिए इंतजार करना होगा।