India vs New Zealand, T20 Match : जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की और 5 ओवरों में ही 50 रन बना लिए। इसी स्कोर पर के.एल राहुल 15 रन बनाकर कैच आउट हो गये। लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 48 रन बनाये। दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने भी खुलकर बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में 62 रन बनाये। श्रेयस और वेंकटेश दोनों की जल्दी-जल्दी आउट हो गये, लेकिन ऋषभ पंत ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 17 रन बनाये और टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 42 गेंदों में 70 बनाये। वहीं मार्क चैपमैन ने 50 गेंदों में 63 रन बनाये। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। भारत की ओर से अश्वि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज महंगे साबित हुए, फिर भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। दीपक चाहर को भी एक विकेट मिला।
भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज की तीन साल बाद वापसी हुई है, साथ ही भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को फिर से शामिल किया है। वहीं वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका मिला है। भारतीय टीम ने अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जाडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है।
न्यूजीलैंड की टीम में आज के मैच में नीशम, मिल्न, सोढ़ी और केन विलियम्सन नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर, टी20 विश्व कप की थकान की वजह से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी इस सीरीज़ में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टिम साउदी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
भारत : प्लेइंग XI
1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. केएल राहुल, 3. सूर्यकुमार यादव, 4. श्रेयस अय्यर, 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. वेंकटेश अय्यर, 7. अक्षर पटेल, 8. रविचंद्रन अश्विन, 9. दीपक चाहर, 10. भुवनेश्वर कुमार, 11. मोहम्मद सिराज
न्यूज़ीलैंड : प्लेइंग XI
1. मार्टिन गप्टिल, 2. डैरिल मिचेल, 3. चैपमैन, 4. फ़िलिप्स, 5. साइफर्ट (विकेटकीपर), 6. रवींद्र, 7. मिचेल सैंटनर, 8. टिम साउदी, 9. एस्टल, 10. फर्ग्युसन, 11. बोल्ट