स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। India Vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी जमाई और गिल ने भी शानदार पारी खेली।
इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से कुलदीप ने 3, हार्दिक और अक्षर ने 2-2 विकेट झटके।
242 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 111 गेदों में 100 रन बनाए। अय्यर ने 67 गेदों में 56 रन बनाए। गिल ने 52 गेदों में 46 रन की उपयोगी पारी खेली।
भारत की टीम ने किसी भी तरह बदलाव नहीं किया था। पाकिस्तान ने एक चेंज किया। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था। बांग्लादेश को भारतीय टीम ने करारी शिकस्त दी थी। भारत से हार के बाद पाकिस्तान का सफर यही खत्म हो गया। नॉकआउट स्टेश में पहुंचना मुश्किल है।
पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर किंग कोहली का बल्ला गरजा है। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने पाक के खिलाफ शानदार बैटिंग की। कोहली ने 111 गेंदों में शतक जमाया। श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी लगाई।
पाक द्वारा दिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा ने 20 रनो की पारी खेली वहीं गिल 46 रन बनाकर आउट हुए।
Wickets in quick succession for #TeamIndia 😎
Hardik Pandya and Ravindra Jadeja with the breakthroughs 🔥🔥
Pakistan 5⃣ down
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @hardikpandya7 | @imjadeja pic.twitter.com/xoL7JDuPS2
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के तैय्यब ताहिर को क्लीन बोल्ड कर दिया। यह पाकिस्तान का 18वीं गेंद पर तीसरा विकेट है। 36वें ओवर में जडेजा की गेंद पर तैय्यब ताहिर 4 रन बनाकर आउट हो गए।
रिजवान अहमद को अक्षर पटेल ने 46 रन पर आउट कर दिया है। हार्दिक पांड्या की आखिरी गेंद पर हर्षित राणा ने उनका कैच छोड़ दिया था। उसके बाद अक्षर पटेल को कप्तान रोहित शर्मा ने मौका दिया। उन्होंने पहली ही गेंद पर उनको क्लीन बोल्ड कर दिया।
सऊद शकील ने 31वें ओवर में में अपने करियर की चौथी फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने 63 बॉल का सामना कर हाफ सेंचुरी बनाई है। उन्होंने रिजवान के साथ 90 रन की साझेदारी पूरी कर ली है।
कुलदीप यादव के ओवर में इमाम उल हक अक्षर पटेल की शानदार फिल्डिंग के कारण रन आउट हो गए हैं। वह शॉर खेलने के बाद रन भागने की कोशिश रह थे, तभी अक्षर पटेल ने डायरेक्ट थ्रो मारकर उनको आउट कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में ही पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया है। हार्दिक के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर बाबर आजम विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे।
मोहम्मद शमी ने अभी तक 3 ओवर फेंके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 रन दिए हैं। उनके पैर में परेशानी हो गई है, जिसके चलते वह मैदार से बाहर चले गए हैं।
हर्षित राणा चौथा ओवर डालने मैदान पर उतरे। उनके एक ही ओवर में बाबर आजम ने 2 चौके मार दिए।
पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और इमाम उल हक ओपनिंग कर रहे हैं। इमाम को चोटिल फखर जमान से रिप्लेस कर खिलाया गया है। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में 5 वाइड बॉल फेंक दीं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांडेय, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, साउदी शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैय्याब तहीर, खुशीदल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।