स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 में आज एक बार फिर से क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लीग चरण में पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी। इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था। इसकी वजह से आज होने वाले मैच को लेकर काफी बातें हो रही हैं।
इस मैच में दबाव पूरी तरह पाकिस्तान पर होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत ने अभी तक अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चलिए जानते हैं कि दोनों के बीच के बीच सुपर-4 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जाएगा।
दोनों देशों के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मैच का आनंद आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।