स्पोर्टस् डेस्क, इंदौर: वर्ल्ड चेंपियनशीप ऑफ लिजेंड्स 2025 (World Championship of Legends) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद यह मुकाबला रद्द हो गया। भारत की इंडिया चेंपियंस और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबल 31 जुलाई को खेला जाना था।
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों, कप्तान युवराज सिंह, हरभजन सिंह और शिखर धवन ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया। इंडिया चैंपियंस की टीम के सदस्य ने कहा कि देश से ऊपर कुछ भी नहीं है, इस फैसले पर कोई भी पछतावा नहीं है। ऐसे में मैच रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान की टीम बिना सेमीफाइनल में खेले ही फाइनल में पहुंच गई, क्योंकि वह अंकतालिका के शीर्ष पर थी।
वहीं भारतीय टीम इंडिया चेंपियंस की तरफ से यह कहा गया कि अगर फाइनल में भी पाकिस्तान से मुकाबला होता, तो वे फिर भी नहीं खेलते। हालांकि यह मैच नहीं खेलने के कारण भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लेकिन खिलाड़ियों को इसका जरा भी अफसोस नहीं हैं।
बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान ओर अधिक बिगड़ गई है। दोनों देशों के बीच तनाव के कारण भारत की पाकिस्तान के साथ सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं। इसी को लेकर भारतीय टीम की तरफ से मैच खेलने से इनकार कर दिया गया। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच कई मैच होने वाले हैं। जिसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि14 सितंबर को एशिया कप और महिलाओं के 6 अक्टूबर को ICC विश्व कप में मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने हैं, लेकिन ये मैच भारत खेलेगा या नहीं इसे लेकर अभी तक को कंफर्म घोषणा नहीं हुई है।