IND vs SL 1st ODI: भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा। सीरीज में टेस्ट और टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। कोरोना के कारण नया शेड्यूल जारी करना पड़ा है। श्रीलंका के खिलाफ भारत 18 जुलाई से 3 मैचों की वनडे और इतने ही टी20 मैच 25 जुलाई से खेलेगा। शनिवार को BCCI और SLC ने संयुक्त रूप से पुष्टि की है कि कोविड-19 के कारण सीरीज को स्थगित किया गया था। बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर सहित श्रीलंका टीम के दो सदस्य को इंग्लैंड से लौटने के बाद पाॅजिटिव पाया गया था। कैंप में 7 लोगों को पाॅजिटिव पाया गया था इसलिए इन्हें इंग्लैंड दौरे को छोड़ना पड़ा। अगर आप भी 18 जुलाई से होने वाले भारत और श्रीलंका टेस्ट सीरीज का लाइव स्ट्रिमिंग देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट टीवी पर भारत और श्रीलंका के खिलाफ टी20 का लाइव मैच भारत में देख सकते हैं।