Vaibhav Suryavanshi ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, एक पारी में लगाए सबसे ज्यादा सिक्स
भारत U19 ने इंग्लैंड U19 को तीसरे यूथ वनडे में चार विकेट से हराया। वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रन की विस्फोटक पारी खेली। कनिष्क-अंब्रीश की साझेदारी ने जीत सुनिश्चित की। कनिष्क ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ली।
Publish Date: Thu, 03 Jul 2025 10:38:02 AM (IST)
Updated Date: Thu, 03 Jul 2025 10:39:23 AM (IST)
इंग्लैंड में सूर्यवंशी का जलवा। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- U19 वनडे में 9 छक्कों का नया रिकॉर्ड।
- भारत ने 34.3 ओवर में 274/6 रन बनाए।
- कनिष्क 3 विकेट लेकर गेंदबाजी में भी चमके।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार 2 जुलाई 2025 को तीसरे यूथ वनडे में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत U19 को इंग्लैंड U19 के खिलाफ चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में वैभव ने 31 गेंदों में 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। उन्होंने U19 वनडे में रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक भारतीय बल्लेबाज के सर्वाधिक छक्कों (9) का नया रिकॉर्ड भी बनाया, जो पहले मनदीप सिंह (8) के नाम था।
268 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 34.3 ओवर में 274/6 बनाकर जीत हासिल की। वैभव के अलावा कनिष्क चौहान (43* रन, 42 गेंद) और आरएस अंब्रीश (31* रन) की नाबाद 75 रनों की साझेदारी ने भारत को जीत तक पहुंचाया।
वैभव की तूफानी पारी
- वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी की शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया था। तीसरे ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज सेबेस्टियन मॉर्गन को लगातार दो छक्के जड़े थे। मॉर्गन को अगले ओवर में भी वैभव ने नहीं बख्शा। उन्होंने उनके ओवर में दो और छक्कों के साथ एक चौका भी लगाया।
- छठे ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स मिंटो के ओवर में वैभव ने 23 रन ठोंके, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। उनकी 86 रनों की पारी में 9 छक्के और 6 चौके थे।
- वैभव की इस पारी ने दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया। वह पिछले दो मैचों में अर्धशतक से चूक गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी शुरुआत को मंजिल तक पहुंचा दिया।
![naidunia_image]()
कनिष्क-अंब्रीश की साझेदारी
- वैभव के आउट होने के बाद भारत का मध्यक्रम थोड़ा लड़खड़ाया। 24वें ओवर में स्कोर 199/6 था। जीत अभी दूर दिख रही थी, तब कनिष्क चौहान और आरएस अंब्रीश ने समझदारी के साथ बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर नाबाद 75 रनों की साझेदारी की, जिसमें कनिष्क ने 42 गेंदों में 43 रन और अंब्रीश ने 31 रन बनाए।
इस जोड़ी ने 33 गेंदें शेष रहते भारत को जीत तक पहुंचाया। कनिष्क ने इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था। उन्होंने 30 रन देकर इंग्लैंड के तीन विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड की ठोस शुरुआत
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान थॉमस रियू (76* रन, 44 गेंद) और सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिन्स (62 रन) की बदौलत 42.2 ओवर में 174 रन बनाए। बारिश के कारण मैच 42 ओवर का कर दिया था। इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही।
- सलामी बल्लेबाजों डॉकिन्स और इस्साक मोहम्मद (41 रन, 43 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। उसके बाद बेन मेयस (31 रन, 32 गेंद) ने डॉकिन्स के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
- रियू ने अंत में आक्रामक बल्लेबाजी की। अपनी नाबाद पारी से इंग्लैंड को 268/6 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों खासकर कनिष्क चौहान (3/30) ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट लेकर इंग्लैंड को और बड़े स्कोर से रोका।