खेल डेस्क, इंदौर। IND vs BAN 1st Test Live Streaming: नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को तैयार है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड पर जीत के बाद यह भारत की घरेलू सरजर्मी पर पहली टेस्ट सीरीज होगी। वहीं, बांग्लादेश रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की टेस्ट सीरीज जीतकर आ रहा है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश ने टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मैन इन ब्लू उतरेगी, जबकि नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश की कप्तानी संभालेंगे। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2023-25 में टीम इंडिया शीर्ष पर है, जबकि बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। दोनों टीमें WTC स्टैंडिंग में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेंगी।
पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। कानपुर 27 सितंबर को दूसरे मुकाबले की मेजबानी करेगा। ऋषभ पंत और विराट कोहली की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मुकाबले की मेजबानी ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर करेगा।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे है। बांग्लादेश में मैच का सीधा प्रसारण रैबिटहोलबीडी यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। वहीं, टीवी प्रसारण जीटीवी पर होगा।
भात बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वहीं, टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादनाम इस्लाम, मोमिनुल हक, मु्श्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।