India vs New Zealand 4th T20I Live Streaming: भारतऔर न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20I मैच वेलिंगटन में आज खेला जाएगा। पांच T20I मैचों की सीरीज पर 3-0 की अपराजेय बढ़त के साथ कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम इस मैच में अपने रिजर्व खिलाड़ियों को आजमा सकती है। सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड टीम के लिए अब सम्मान बचाने की बात होगी और वह हार के क्रम को तोड़ने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12,30 बजे शुरू होगा।
India और New Zealand के बीच हैमिल्टन में खेला गया तीसरा मैच बेहद रोमांचक रहा था। रोहित शर्मा के 65 रनों की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे लेकिन मोहम्मद शमी ने इस ओवर में केन विलियम्सन (95) और रॉस टेलर को आउट किया और मात्र 8 रन ही दिए। दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और मैच टाई होने पर सुपर ओवर करवाया गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 17 रन बनाए। भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और रोहित शर्मा ने टिम साउदी की इन दोनों गेंदों पर छक्के लगाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई।
टीम इंडिया ने इससे पहले ऑकलैंड में खेले गए दोनों मैचों में युवा खिलाड़ियों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की उम्दा बल्लेबाजी से जीत दर्ज की थी। भारत ने पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच में उसने कीवी टीम को 7 विकेट से हराया था।
न्यूजीलैंड टीम को अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों के चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मेजबान टीम इस मैच में कुछ बदलाव कर सकती है। डैरिल मिचेल को मौका मिलने का अनुमान है। इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन चाहेंगे कि टिम साउदी की अगुवाई में उसके गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर टीम की जीत का खाता खोलने में भूमिका निभाए।
तीसरे T20I से जुड़े महत्वपूर्थ तथ्य:
- कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड चौथा T20 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 मैच 31 जनवरी शुक्रवार को खेला जाएगा।
- कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड चौथा T20 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा T20 मैच वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा।
- किस समय शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड चौथा T20 मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। टॉस 12 बजे होगा।
- किस चैनल पर प्रसारित होगा भारत-न्यूजीलैंड चौथा T20 मैच
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के चौथे T20 मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकेगा। स्टार नेटवर्क के कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रिमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी।