स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan Final Live Score: एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार भिड़ रही हैं। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ-साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह रिंकू सिंह और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है।
जीत के करीब भारत
भारत एशिया कप को अपने नाम करने से मात्र 15 रन दूर है
भारत को चौथा झटका लगा, संजू सैमसन 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए( स्कोर 87/4)
संजू और तिलक के बीच 18 गेंद पर 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। तिलक 17 गेंद पर 19 रन और संजू 5 गेंद पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 7 ओवर समाप्त हो चुके हैं और 42 रन बन गए हैं। भारत को अभी धैर्य दिखाने की जरूरत है। तिलक कमजोर गेंद पर प्रहार कर रहे हैं। वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
भारत ने गिल का विकेट गंवा दिया है। वह 12 रन ही बना सके। कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, भारत ये मैच फेंक रहा है, ये बात कम से कम तीन बार दोहराई जब गिल मिडऑन पर कैच आउट हुए। संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं। तिलक और संजू क्रीज पर मौजूद हैं।
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 25/3
सूर्यकुमार का खराब फॉर्म फाइनल में भी देखने को मिला और अब पाकिस्तान को वो शुरूआत मिल गई है जिसकी उन्हें तलाश थी। पिछली चार पारियों में भारत के T20I कप्तान के स्कोर 0, 5, 12 और 1 रहे हैं। पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने आगे की ओर गोता लगाते हुए कमाल का कैच लपका है मिडऑफ पर। मुश्किल में भारतीय टीम। तिलक वर्मा, गिल का साथ देने आए हैं।
अभिषेक शर्मा दूसरे ही ओवर में फहीम अशरफ का शिकार बने। हारिस रऊफ ने कैच लपका। अभिषेक 6 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए। यह पहली बार है जब अभिषेक 10 रन का स्कोर क्रास नहीं कर पाए। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 10/1
पाकिस्तान का पहला विकेट 84 पर गिर चुका था। 113 पर दो गिर चुके थे। लेकिन 33 पर आखिरी 8 विकेट गिरे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ का विकेट निकाला। बुमराह ने रउफ को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया और पाकिस्तान को नौवां झटका दिया। रऊफ का विकेट लेने के बाद बुमराह ने प्लेन क्रैश वाला इशारा किया। अब पाकिस्तान की कोशिश किसी तरह 150 के स्कोर तक पहुंचने की है।
कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकए। पहले कप्तान सलमान आगा का। फिर शाहीन अफरीदी की और ओवर की आखिरी गेंद पर फहीम का विकेट चटका दिया। गौरतलब हो कि फहीम आते ही समय बल्ले पर कुछ फूंकते दिखे थे। इसके बावजूद भी उनका बल्ला नहीं चला और दो गेंद का सामने करने के बाद भी उनका खाता नहीं खूला और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कुलदीप ने चार ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
IND vs PAK Final Live Score: वरुण के चक्रव्यूह में फंसे फरहान
पाकिस्तान को 84 के स्कोर पर पहला झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने छक्का खाने के बाद वापसी की। फरहान ने धीमी गति की लेंथ गेंद को पुल किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद सीधा तिलक वर्मा के हाथ में गई, फरहान खुद से निराश नजर आए और उन्होंने बल्ला ग्राउंड पर पटका अपनी हताशा जाहिर की। बहरहाल भारत को सफलता हाथ लग गई।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 103/1
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं देते हुए पावरप्ले में 45 रन बनाए हैं। इस समय साहिबजादा फरहान 32 और फखर जमान 14 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने पावरप्ले में चार गेंदबाज आजमाए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही है। टीम ने चार ओवरों में बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। इस समय साहिबजादा फरहान 23 और फखर जमान छह रन बनाकर नाबाद हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अय्यूब, सलमान आगा, हुसैन तलात, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
भारत की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
मौजूदा टूर्नामेंट में भारत का डंका बजा है और उसने अपने सभी छह मैच जीते हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच भी शामिल हैं। इस दौरान भारत दोनों मैच आसानी से जीतने में सफल रहा था। फाइनल मुकाबला देखने आ रहे फैंस के लिए दुबई पुलिस ने कई एडवाइजरी जारी की है। फैंस दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के अंदर झंडे, बैनर या पटाखे जैसे सामान नहीं ले जा सकेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक 15 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 12 मैच में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से में सिर्फ तीन जीत आई हैं। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो भारत ने सभी पांच मैचों में जीत हासिल की है।