स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Cricket Match) फिर एशिया कप (Asia Cup 2025) में आमने-सामने है। सुपर-4 के दूसरे मैच में आज भारतीय टीम (Indian national cricket team) का सामना पाकिस्तान (Pakistan national cricket team) से हो रहा है।
7 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारतीय सलामी जोड़ी ने 7 ओवर में 85 रन कूट दिए हैं। अभिषेक शर्मा मात्र 25 गेंद पर 53 रन बनाकर पिच पर टिके हुए है। वहीं गिल पर अर्धशतक के करीब है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। कप्तान सलमान आगा 17 और फहीम अशरफ 20 रन बनाकर नाबाद रहे। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान को स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई। शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए। आखिरी 3 ओवर में 42 रन बनाकर पाकिस्तान ने कुछ वापसी जरूर की।
फरहान और सैम की तुफानी बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा कमबैक किया। ड्रिंक्स के बाद सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे को गेंद थमा दी। दुबे ने सैम अयूब और साहिबजादा फरहान के बीच बनी 72 रन की साझेदारी को तोड़ा। अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन कैच लिया। फिर शिवम दुबे ने बड़ी मछली जाल में फंसाई और फिफ्टी लगा चुके फरहान को वापस भेजा।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के नाम पावरप्ले रहा। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान का यह अब तक का बेस्ट पावरप्ले है। साहिबजादा फरहान भी शानदार लय में नजर आ रहे है। दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत को पहली सफलता फखर जमान के रूप में मिली। हार्दिक पंड्या ने अपने दूसरे ओवर में ही फखर को चलता किया। संजू सैमसन ने एक शानदार कैच पकड़ा।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान का कैच ड्रॉप कर दिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा टॉस करने उतरे तो इस बार भी उन्होंने हाथ नहीं मिलाया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना हाथ मिलाए सीधे बात करके चलते बने।
भारत ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भातर की तरफ से टीम में दो बदलाव किए गए है। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है।
India (Playing XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
Pakistan (Playing XI): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
पाकिस्तान टीम ने भी अपनी तरफ से दो बदलाव किए है। हसन नवाज और खुशदिल शाह को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है। कप्तान सलमान आगा ने कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते।
एशिया कप टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। भारतीय टीम ने 3 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान टीम 1 मुकाबला ही जीत सकी है।
ग्रुप स्टेज की बात करें तो भारतीय टीम का विजय रथ बिना रुके चल रहा है। 3 में से 3 मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ग्रुप ए में टॉप पर रही थी। वहीं, पाकिस्तान ने 3 मैच खेले और 2 में ही जीत मिली। भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी।
सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।