
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA Test Series 2023-24: साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें टी20 सीरीज में सूर्याकुमार यादव और वनडे सीरीज की कप्तानी केएल राहुल ने संभाली थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को ऋतुराज गायकवाड़, मोहम्मद शमी और ईशान किशन का साथ नहीं मिलेगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रित बुमराह की वापसी से टीम मजबूत हुई है। हालांकि विराट फैमिली इमरजेंसी के चलते भारत लौट आए हैं। उनके पहले टेस्ट से पहले अफ्रीका वापस आ जाएंगे।
मोहम्मद शमी और ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए हैं। वहीं, ईशान किशन निजी कारणों से हटने के बाद केएस भरत को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं। शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस अय्यर के 5वें और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन।