स्पोर्ट्स डेस्क, कोलंबो। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच के दौरान काली पट्टियां पहनीं। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध और मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया गया।
बता दें, 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हुई थी। प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) आतंकी समूह से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले की दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई है।
टीम इंडिया यहा् त्रिकोणीय सीरीज खेलने पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली तीसरी टीम है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और रविवार को यहां बारिश से प्रभावित महिला ट्राई-सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गरज के साथ बारिश के कारण तीन घंटे की देरी के बाद मैच को प्रति पक्ष 39 ओवर का कर दिया गया।
श्रीलंका महिला: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हंसीमा करुणारत्ने, पियमि वत्सला, अचिनी कुलसुर्या, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा।
भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: स्मृति मंधाना, प्रतीक रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, कशवे गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरी चरणी।