India Vs West Indies 1st ODI: नीदरलैंड और इंग्लैंड का दौरा खत्म करने बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है जहां आज शाम को पहला वनडे खेला जाएगा। इस सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत ही क्वींस पार्क ओवल में शुक्रवार से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह नजर नहीं आएंगे। यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि इस साल टीम इंडिया के कप्तानी करने वाले शिखर धवन सातवें खिलाड़ी हैं। वहीं ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बड़ा मौका है।
India Vs West Indies 1st ODI: शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला
वेस्टइंडीज के लिए भी यह सीरीज बहुत अहम है। टीम को हाल ही में गुयाना में बांग्लादेश से 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला में हार का मुंह देखना पड़ा था। प्रमुख ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी से टीम मजबूत हुई है। नीदरलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जेसन होल्डर को आराम दिया गया था।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडेन सील्स।