IND vs WI 3rd ODI: बारिश के कारण रुका मैच, धवन 58 रन बनाकर आउट
IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 27 Jul 2022 08:05:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Jul 2022 11:12:38 PM (IST)

IND vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। इसके चलते आवेश खान को बाहर किया गया है। तीन मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है। अब भारतीय भारतीय खिलाड़ी श्रृंखला क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरे हैं। अगर भारत ऐसा करने में सफल हो जाता है, तो 43 वर्ष में पहली बार इंडिया विंडीज के खिलाफ लगातार दो सीरीज क्लीन स्वीप करने में सफल रहेगी। भारतीय टीम ने फरवरी 2022 में भी वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। दोनों टीमों पहली बार 9 जून 1979 को आमने-सामने हुई थी।
भारत की प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI
निकोसल पूरन (कप्तान), शाई होप, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श जूनियर, जेडन सील्स।