मुंबई। India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी हैदराबाद के लिए फ्लाइट पकड़ने के बाद सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान टीम इंडिया के दो खिलाड़ी भी उनके साथ थे।
विराट ने मंगलवार शाम को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फोटो पोस्ट किया, जिसमें केएल राहुल और शिवम दुबे उनके साथ बैठे हैं। विराट ने यह सेल्फी फ्लाइट में ली। उन्होंने इसका कैप्शन दिया- 'हैदराबाद बाउंड।' वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरेगी इसके बावजूद टीम इंडिया उसे कमजोर नहीं आंक सकती है क्योंकि कैरेबियाई खिलाड़ी इस फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अधिकांश भारतीय खिलाड़ी परिजनों के साथ समय बिता रहे थे जबकि कुछ खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में व्यस्त थे। विराट तो पत्नी अनुष्का के साथ मुंबई में थे जबकि राहुल रविवार को सूरत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ खेले थे। कर्नाटक ने तमिलनाडु को 1 रन से हराकर यह खिताब हासिल किया था।
वेस्टइंडीज को भारत के दौरे पर तीन टी20 मैच और तीन इंटरनेशनल वनडे मैच खेलना है। हैदराबाद में पहला टी20 शुक्रवार को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच रविवार 8 दिसंबर को त्रिवेंद्रम में होगा। तीसरा और अंतिम टी20 मैच बुधवार 11 दिसंबर को मुंबई में होगा। इसके बाद इन टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 15 दिसंबर को चेन्नई में होगी। इसके बाद 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में दूसरा वनडे होगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 22 दिसंबर को कटक में होगा।