खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs ZIM 4th T20I Highlights: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
मैच में भारत को 153 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे 15.2 ओवर में बड़े आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मैन इन ब्लू ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार (14 जुलाई) को खेला जाएगा।
टीम इंडिया के लिए ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बैटिंग की। उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई चांस नहीं दिया। जायसवाल ने 53 गेंदों में 175.47 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए। उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले। वहीं, गिल ने छह चौके और दो छक्के की मदद से 39 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 156 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, तदीवानाशे मारुमानी ने 32 और वेस्ली मधेवरे के बैट से 25 रन निकले। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेल नहीं पाया।
भारत के लिए खलील अहमद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्वाइव मडांडे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा।