मंडला की शुचि उपाध्याय का राष्ट्रीय टीम में चयन… श्रीलंका - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेंगी
भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। सीरीज की शुरुआत 27 अप्रैल से होगी। पहले मैच में भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा। यही बाकी मैच भी खेले जाएंगे।
Publish Date: Tue, 08 Apr 2025 11:50:59 AM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Apr 2025 12:59:00 PM (IST)
नईदुनिया, मंडला। मध्य प्रदेश की एक और महिला क्रिकेटर का राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है। जबलपुर संभाग के मंडला की शुचि उपाध्याय को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट दल में चयन किया गया है।
ऑलराउंडर शुचि ने पिछले 1 साल के दौरान विभिन्न सीरीज में मध्य प्रदेश के लिए 45 से ज्यादा विकेट लिए और बल्ले से भी कमाल दिखाया।
![naidunia_image]()
त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत की टीम इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय