स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में चल रहे T20I सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पहली बार इंग्लैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती है। भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट से इंग्लैंड की टीम को धूल चटाया है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बाच 5 मैंचो की सीरीज खेली जा रही है। जिसके चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को हराते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया है। भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की है। इसके साथ ही 3-1 की बढ़त से टीम ने सीरीज भी जीत ली है।
बता दें कि सीरीज के चौथे मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की महिला टीम ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।जिसमें उसने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान से 126 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 22 रन ओपनिंग करने आयीं सोफिया ने बनाए। इनके इलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
मैच को जीतने में भारतीय टीम की ओर से बल्लबाजी और गेंदबाजी, दोनों नें अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में भारत की तरफ से श्री चरणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। अमरजोत और दिप्ति शर्मा को एक एक विकेट मिला। श्री चरणी और राधा ने मिलकर 8 ओवर डाले जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 रन दिए। इन दोनों की गेंदबाजी ने मैच जीतने में अहम भुमिका निभाई।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 17 ओवर में भी मैच जीत लिया। भारतीय टीम शुरु से ही आक्रामक रही। ओपनिंग करने आयी स्मृति मंधाना और शेफाली शर्मा की जोड़ीने 7 ओवर में 56 रन बनाकर टीम को भारी बढ़त दिलाई।
मैच में स्मृति ने 32 रन और शेफाली ने 31 रन बनाए। इसके बाद जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। जोमिमा ने मैच के दौरान नाबाद 24 रन बनाए और कप्तान हरमनप्रीत ने 26 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही मैच जीत लिया।