स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला यूथ टेस्ट INDU19 vs ENGU19 Test ड्रॉ हो गया है। यह टेस्ट इंग्लैंड के बेकेनहम में खेला गया था। जिसमें इंग्लैंड के टीम की कमान संभाल रहे हजमा शेख ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के हाथ से जीत छीन लिया। अंडर-19 के पहले टेस्ट को ड्रॉ करवाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट में 350 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। जिसमें आखिरी दिन तक टीम ने 63 ओवर में 270 रन बनाए और भारत को जीतने से रोक लिया। इस दौरान उन्होंने अपने 7 विकेट भी गंवाए।
इस मैच में इंग्लैंड के अंडर-19 टीम के कप्तान हमजा शेख ने कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने 140 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 11 चोके जड़े। हमजा की इस शानदार पारी कारण ही मैच ड्रॉ हो पाया। जिसमें उनका साथ दिया बेन मायेस ने। बेन ने 82 गेंदों में 3 चोके मारकर कूल 51 रन बनाए।
इसके साथ ही बिकेटकीपर बल्लेबाज थॉमस रियू ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने भी अर्धशतक जड़ा। जिससे टीम को लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी हुई। रियू ने 35 गेंदों में 8 चौके मारे और कुल 50 रन बनाए।
बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 540 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड पहली पारी में 439 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले मैच के बाद भारतीय टीम 101 रन के बढ़त पर थी। लेकिन दूसरे मैच में भारत ने सिर्फ 248 रन बनाए।
ऐसे में इंग्लैंड की टीम को दूसरे मैच में 350 रन का लक्ष्य मिला। विपक्षी टीम ने स्टंप्स तक 7 विकेट खोकर 270 रन बनाए। जिससे मैच ड्रॉ हो गया।
शुरुआत में भारतीय टीम की मैच में पकड़ थी 14वें ऑवर तक टीम ने इंग्लैंड के 3 विकेट ले लिए थे और मात्र 62 रन दिए थे। लेकिन उसके बाद कप्तान हमजा शेख, मायेस और रियू ने मिलकर टीम को मैच में वापस सही स्थिति में लाया और एक दमदार पारी खेलते हुए मैट ड्रॉ करा दिया।