IPL 2017: अपनी टीम के प्रदर्शन पर ये क्या बोले विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में टीम के ऐसे प्रदर्शन के बाद उनके पास बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 29 Apr 2017 08:42:24 PM (IST)
Updated Date: Sun, 30 Apr 2017 08:16:24 AM (IST)
पुणे। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में टीम के इस तरह के प्रदर्शन के बाद उनके पास बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। आरसीबी को आईपीएल 2017 में प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए बचे हुए सभी मैच जीतने थे, लेकिन शनिवार को उसे पुणे के हाथों 61 रनों से करारी हार मिली।
हार के बाद कोहली ने कहा, 'सभी ने देखा कि हम किस तरह मैच हारे। किसी भी कप्तान के लिए ऐसे समय में बात करना बहुत मुश्किल होता है। इस तरह के अनुभवों से सीखने को मिलता है। हमारी हार के कई कारण हो सकते हैं। फैंस को हमारी टीम से बहुत उम्मीदें थी, क्योंकि सभी को हमारी बल्लेबाजी मजबूत नजर आती हैं और हम पिछले साल प्लेऑफ में पहुंचे थे।'
उन्होंने कहा, मैं इस वक्त हार का कोई ठोस कारण नहीं बता सकता हूं। अब हम प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। अब हम यह कर सकते हैं कि बचे हुए चार मैचों का आनंद उठाए।
आरसीबी 10 मैचों से 5 अंकों के साथ आईपीएल में प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुका है। यदि वह शेष चारों मैच जीत भी ले तो भी उसके अधिकतम 13 अंक ही होंगे।