कोलकाता। आईपीएल 2018 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हो रहा है। मैच के दौरान कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आए।
शाहरुख अपनी टीम के हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहते हैं और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हैं। वे अपने साथ परिवार के सदस्यों और दोस्तों को लाना नहीं भूलते। सुपरस्टार की बेटे अबराम के साथ ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
जानिए आजकल कहां बिजी हैं सुहाना
शाहरुख खान से जब भी इस बारे में पूछा जाता है कि क्या आर्यन और सुहाना फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं तो वे हमेशा इस बात का जवाब देना टाल देते हैं। लेकिन उनकी पत्नी गौरी खान ने ऐसा नहीं किया। गौरी खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उनकी बेटी सुहाना फैशन की दुनिया में कदम रखने वाली है। गौरी ने बताया कि वह एक लीडिंग मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएगी।
गौरी ने इस बड़े सरप्राइज का हैलो हॉल ऑफ द फेम अवॉर्ड्स के दौरान खुलासा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गौरी खान एक इंटरव्यू के दौरान सुहाना के बारे में बात कर रही हैं। उनसे जब पूछा गया कि वह इस साल किस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। तब गौरी ने कहा, 'सुहाना एक मैगजीन के लिए शूट कर रही है। मैं मैगजीन का नाम तो नहीं बता सकती लेकिन इतना जरूर है कि मुझे इसका इंतजार है।'
वैसे भी सुहाना को अब केवल शाहरुख और गौरी की बेटी के रूप में ही नहीं पहचाना जाता बल्कि उनके ड्रेसिंग सेंस ने उन्हें एक नई पहचान दी है। स्टार किड होने की वजह से हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन अपने फैशन को लेकर पिछले कुछ समय से उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किया है।
अब सुहाना के इस फोटो शूट के बाद देखना होगा कि आगे उनका क्या करियर प्लान रहता है लेकिन लगता तो यही है कि उस मैगजीन कवर पर आने के बाद सुहाना को बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर जरूर मिल सकते हैं।