IPL 2022 Final LIVE: आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खिताबी जंग हुई, जिसमें गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपने पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में टीम की जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई।
जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ियों और दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही, देखिये इस वीडियो में -
.@gujarat_titans - The #TATAIPL 2022 Champions! 👏 👏 🏆 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
The @hardikpandya7-led unit, in their maiden IPL season, clinch the title on their home ground - the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad. 🙌🙌 @GCAMotera
A round of applause for the spirited @rajasthanroyals! 👏 👏 #GTvRR pic.twitter.com/LfIpmP4m2f
जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ियों और दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही, देखिये इस वीडियो में -
.@gujarat_titans - The #TATAIPL 2022 Champions! 👏 👏 🏆 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
The @hardikpandya7-led unit, in their maiden IPL season, clinch the title on their home ground - the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad. 🙌🙌 @GCAMotera
A round of applause for the spirited @rajasthanroyals! 👏 👏 #GTvRR pic.twitter.com/LfIpmP4m2f
कुछ और प्रतिक्रियाएं-
Koo Appगुजरात टाइटन्स की टीम ने आईपीएल का खिताब जीत लिया है. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाया. #IPL #RRVSGT #GTVRR #Gujrattitans #Cricketonkoo - Vijay Singh (@im_vijaysingh) 29 May 2022
हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल (IPL 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया है। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
मैच के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अहमदाबाद का स्टेडियम आतिशबाज़ी की रौशनी में नहा उठा है। गुजरात के लोग अपनी टीम की जीत से झूम उठे हैं। तालियों से आईपीएल 2022 के विजेता का स्वागत किया जा रहा है।
हार्दिक पंड्या ऐसा चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच आईपीएल ख़िताब जीता है। इसके अलावा वह शेन वॉर्न और रोहित शर्मा के बाद तीसरे कप्तान हैं, जिन्होंने अपने पहले सीज़न आईपीएल का ख़िताब जीता है।
गुजरात टाइटन्स ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 45 रन बनाये।
हार्दिक के विकेट के साथ ही चहल ने इस सीज़न में 27 विकेट पूरे किये, जो किसी भी आईपीएल सीज़न में किसी भी स्पिनर के लिए सर्वाधिक विकेट हैं। इसके अलावा यह किसी भी टी20 टूर्नामेंट में किसी भी स्पिनर के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट हैं।
गुजरात का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान हार्दिक पांड्या 34 रन बनाकर युजवेन्द्र चहल की गेंद पर आउट हो गये।
फाइनल मैच के रोमांच के बीच आपको दिखाते हैं अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम को इस मुकाबले के लिए कितने शानदार ढंग के सजाया गया है। देखें वीडियो
Marvellous! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
This is a sight to behold! 👌 👌
Follow The Final ▶️ https://t.co/8QjB0b5UX7 #TATAIPL | #GTvRR | @GCAMotera pic.twitter.com/QDiO6IxcsJ
ट्रेंट बोल्ट ने गुजरात के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू वेड को पैवेलियन भेज दिया है। गुड लेंथ गेंद पर वेड, फ्लिक के लिए गए और शॉर्ट मिडविकेट पर रियान पराग को कैच दे बैठे।
गुजरात की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 9 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। ऋद्धिमान साहा सिर्फ 5 रनों के सेकोर पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गये।
गुजरात की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 9 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। ऋद्धिमान साहा सिर्फ 5 रनों के सेकोर पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गये।
राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 130 रन ही बना सकी। गुजरात के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और इस वजह से राजस्थान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। अब गुजरात के सामने जीत के लिए 131 रनों का आसान लक्ष्य है।
हार्दिक पांड्या ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर एक और विकेट लिया और हेटमायर को कैच आउट कर तीसरा विकेट हासिल किया। अगले ही ओवर में साईं किशोर ने अश्विन को बी पैवेलियन भेज दिया। राजस्थान की टीम 6 विकेट गंवा चुकी है, लेकिन स्कोर बोर्ड पर 100 का आंकड़ा भी नहीं पहुंचा है।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या आज पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं। फाइनल मैच में उन्होंने दूसरा विकेट लेते हुए जॉस बटलर को पैवेलियन भेज दिया है। ऑफ स्टंप के बाहर गेंद पर जॉस, विकेटकीपर साहा को एक आसान सा कैच दे बैठे। राजस्थान ने 80 रनों के स्कोर पर अब तक 4 विकेट गंवा दिये हैं।
राजस्थान रॉयल्स की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है। संघर्ष कर रहे देवदत्त पडिक्कल को राशिद ख़ान ने 2 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया है। गुड लेंथ की गुगली गेंद पर पडिक्कल मोहम्मद शमी को एक आसान कैच थमा बैठे।
संजू सैमसन के सस्ते में आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों में थोड़ी मायूसी छा गई है।
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट भी गिर गया है, जबकि स्कोर सिर्फ 60 तक पहुंचा है। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। इन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट किया। वहीं साई किशोर ने इस मैच में दूसरा अहम कैच पकड़ा। आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में 2000 चौके लग चुके हैं।
2⃣0⃣0⃣0⃣ Fours & Counting! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
Yet another milestone in #TATAIPL 2022. 👍 👍
Follow The Final ▶️ https://t.co/8QjB0b5UX7#GTvRR pic.twitter.com/n26mygT6HQ
मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, दर्शकों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी मैच से जुड़े तमाम कमेन्ट्स आ रहे हैं।
Koo Appआईपीएल का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है । अगर हम बात करें राशिद खान की तो उन्हें सभी दिग्गज आज के मुकाबले में सबसे खतरनाक आंक रहे हैं। राशिद खान गुजरात टाइटंस के सबसे खतरनाक हथियार हैं जबकि राजस्थान के पास दुनिया का सबसे खतरनाक हिटर जोस बटलर हैं। बटलर इससे पहले शतकीय पारी जमाकर यहां पर आ रहे हैं। यहां पर गुजरात ने बटलर को आउट करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। #IPL #CricketOnKoo- Rakshita Das (@Das_Rakshita) 29 May 2022
मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, दर्शकों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी मैच से जुड़े तमाम कमेन्ट्स आ रहे हैं।
Koo Appआईपीएल का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है । अगर हम बात करें राशिद खान की तो उन्हें सभी दिग्गज आज के मुकाबले में सबसे खतरनाक आंक रहे हैं। राशिद खान गुजरात टाइटंस के सबसे खतरनाक हथियार हैं जबकि राजस्थान के पास दुनिया का सबसे खतरनाक हिटर जोस बटलर हैं। बटलर इससे पहले शतकीय पारी जमाकर यहां पर आ रहे हैं। यहां पर गुजरात ने बटलर को आउट करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। #IPL #CricketOnKoo- Rakshita Das (@Das_Rakshita) 29 May 2022
Koo Appसंजू सैमसन के लिए भारतीय टीम चयन के नजरिए से कई चीजें बदल सकती हैं अगर वह आज रात एक अच्छी पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को खिताब तक ले जाते हैं। आज देखना यही होगा की संजू सैमसन किस तरह से टीम को आगे लेकर जायेंगे और ट्रॉफी अपने हाथ में लेंगे। मैच रोमांचक होने वाला है दोनो के बीच। #IPL #CricketOnKoo- Bikash Sharma (@bikash_sharma93) 29 May 2022
टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि यह अच्छा विकेट दिख रहा है और हमें उम्मीद है कि दूसरी पारी में हमारे स्पिनरों को मदद मिलेगी। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करते, इसलिए हमें मन-मुताबिक काम मिला है। हम यहां घरेलू ज़मीन पर मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे। हमारी टीम में अल्ज़ारी जोसेफ़ की जगह लॉकी फ़र्ग्यूसन को शामिल किया गया है।
Koo Appहार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर के साथ पिछले गेम में एक और मैच जिताने वाली पारी खेली और उन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर कदम रखा है। कप्तान पिछली दो पारियों में अच्छे फॉर्म में रहा है और विशेषकर चौथे नंबर पर अपनी भूमिका का लुत्फ उठाया है। 14 मैचों में 45.30 की औसत से 453 रन बनाकर पंड्या टूर्नामेंट को उच्च स्तर पर समाप्त करना चाहेंगे। उनसे काफी उम्मीदें हैं #IPL #Cricketonkoo- Shanky Bagora (@Shankyyy) 29 May 2022
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा। यशस्वी जायसवाल 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गये हैं। यश दयाल की गेंद पर साईं किशोर ने उनका कैच लपका।
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा। यशस्वी जायसवाल 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गये हैं। यश दयाल की गेंद पर साईं किशोर ने उनका कैच लपका।
राजस्थान रॉयल्स: प्लेइंग XI
जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: प्लेइंग XI
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया,राशिद ख़ान, यश दयाल, लॉकी फ़र्ग्युसन, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिक्का उछाला, लेकिन टॉस हार गये। उन्हें पहले फील्डिंग करनी होगी। वैसे टॉस जीतने पर भी हार्दिक पहले फील्डिंग ही चुनना चाहते थे।
IPL 2022 के फाइनल मैच से पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने देश के सबसे बड़े स्टेडियम में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट जर्सी बनाने के लिए गिनीज रिकॉर्ड बनानेवाले ऋषिकांत को इससे जुड़ा सर्टिफिकेट प्रदान किया।
A 𝗚𝘂𝗶𝗻𝗻𝗲𝘀𝘀 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱 to start #TATAIPL 2022 Final Proceedings. 🔝 #GTvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
Presenting the 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗝𝗲𝗿𝘀𝗲𝘆 At The 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗦𝘁𝗮𝗱𝗶𝘂𝗺 - the Narendra Modi Stadium. @GCAMotera 👏 pic.twitter.com/yPd0FgK4gN
Vande Mataram 🇮🇳 @arrahman's magical performance will touch your hearts. #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/ixvjn9vlRT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
ए आर रहमान के संगीत निर्देशन में देश भर के तमाम गायक स्टेज़ पर आए और 'बंदे मातरम्' सहित अन्य गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या बीच मैदान में पहुंचे और ट्रॉफ़ी के साथ बीसीसीआई एवं आईपीएल के एन्य अधिकारियों के साथ फ़ोटो शूट कराया। इसके बाद श्यामक डावर के नृत्य निर्देशन में अभिनेता रणवीर सिंह का परफ़ॉर्मेंस हुआ। उन्होंने अपनी फ़िल्म 83 के गाने 'जीतेगा जीतेगा, इंडिया जीतेगा' और अन्य गानों पर परफ़ॉर्म किया।
Jai Ho! 👏 👏@arrahman & Co. are joined by @RanveerOfficial on stage! 👍 👍#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/GkOKOIiggG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022