IPL 2023, SRH vs RCB: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये आईपीएल 2023 के 65वां मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत जीत दर्ज की। आरसीबी ने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। ओपनिंग के लिए उतरे विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरुआत की और बिना कोई विकेट खोये टीम का स्कोर 172 तक पहुंचा दिया। विराट कोहनी ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए। उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस 47 गेंदों में 71 रन बनाया। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

हैदराबाद की पारी

बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 104 रन बनाए। इसमें 8 चौके और 6 छक्के भी शामिल है। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने भी 27 रनों का योगदान दिया। बैंगलोर के लिए ब्रेसवेल ने 2 विकेट लिए। सिराज, शाहबाज और हर्षल को एक-एक विकेट मिला।

प्वाइंट्स टेबल में स्थिति

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। उसे क्वालीफायर में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। आरसीबी के पास 12 पॉइंट्स हैं। उसने 12 में से 6 मैच जीते हैं।

प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, ग्लेन फ़िलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी

इंपैक्ट सब विकल्प- मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन , विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह, अकील हुसैन

रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलोर

विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, माइकल ब्रेसवेल, शहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, वेन पार्नेंल, मोहम्मद सिराज

इंपैक्ट प्लेयर सब- दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाख, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव

Posted By: Shailendra Kumar

IPL 2023
IPL 2023