IPL 2025 playoffs: एक मैच से तीन टीमों के भविष्य का फैसला… गुजरात, पंजाब और बेंगलुरु की प्लेऑफ में एंट्री
IPL 2025 playoffs: ब्रेक के बाद शुरू हुए आईपीएल 2025 में अब प्लेऑफ की स्थिति साफ होने लगी है। रविवार रात गुजरात ने दिल्ली पर 10 विकेट से जीत दर्ज की, तो पंजाब और बेंगलुरु को लेकर भी स्थिति साफ हो गई। अब शेष एक मात्र स्लॉट के लिए घमासान छिड़ा है।
Publish Date: Mon, 19 May 2025 11:15:11 AM (IST)
Updated Date: Mon, 19 May 2025 11:15:11 AM (IST)
HighLights
- गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया
- 18 अंकों के साथ पॉइंट के साथ टेबल में टॉप पर पहुंची टीम
- RCB और PBKS टीमों के भी 12 मैचों में 17-17 अंक हुए
एजेंसी, नई दिल्ली (IPL 2025 playoffs)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में प्लेऑफ की स्थिति साफ होने लगी है। तीन टीमों की एंट्री के बाद प्लेऑफ की दौड़ अब केवल एक टीम की जगह बच गई है।
गुजरात टाइटन्स (जीटी), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पर गुजरात ने 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।
गुजरात 12 मैचों में 9 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। गुजरात के सबसे ज्यादा 18 अंक हैं। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स (17 अंक, 12 मैच) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक, 12 मैच) ने भी शीर्ष चार में जगह पक्की कर ली है।
11 साल बाद प्लेऑफ में पंजाब
आरसीबी ने पिछले छह सीजन में से पांच बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जबकि जीटी ने चार सीजन में से तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के अपने 11 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया। आखिरी बार पंजाब की टीम ने 2014 में शीर्ष चार में स्थान बनाया था। तब वे सीजन के उपविजेता रहे थे। श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
चौथे स्लॉट के लिए LSG, DC और MI के बीच जंग
![naidunia_image]()
- टूर्नामेंट के लीग चरण में अब सिर्फ दस मैच बचे हैं। इनमें प्लेऑफ के शेष बचे एक मात्र स्लॉट तय होगा। अब प्लेऑफ की दौड़ में दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बची हैं।
- LSG को अपने बचे हुए दोनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि MI अपने दोनों मैच हार जाए और दिल्ली अपने बचे हुए दो मैचों में से सिर्फ एक जीत जाए। ऐसी स्थिति में LSG का -0.469 का खराब नेट रन रेट उनके क्वालीफिकेशन के आड़े नहीं आएगा।
- 21 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मुकाबला बेहद अहम हो जाता है, क्योंकि MI की जीत DC और LSG को बाहर करके शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
- अगर MI वह मुकाबला हार जाती है, तो DC को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच भी जीतना होगा या फिर उन्हें अपने आखिरी मुकाबले में LSG और MI की हार पर निर्भर रहना होगा।