IPL 2025: शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए उतरेगी RCB, विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर
आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में आरसीबी का एलएसजी से मुकाबला होगा। आरसीबी की जीत उन्हें टॉप-2 में पहुंचा सकती है। विराट कोहली 9000 टी20 रन और सर्वाधिक अर्धशतक बनाने से कुछ रन दूर हैं। एलएसजी प्लेऑफ से बाहर है, लेकिन जीत के साथ विदाई चाहेगी।
Publish Date: Tue, 27 May 2025 04:43:11 PM (IST)
Updated Date: Tue, 27 May 2025 04:43:11 PM (IST)
आरसीबी के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी। (फाइल फोटो)स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से मंगलवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह मैच आरसीबी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि जीत उन्हें पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचा सकती है।
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 9000 टी20 रन (आईपीएल और सीएलटी20) पूरे करने से मात्र 24 रन दूर हैं। कोहली के पास डेविड वॉर्नर (62 अर्धशतक) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है।
विराट कोहली का माइलस्टोन
- विराट कोहली ने आरसीबी के लिए 270 पारियों में 8976 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 है और उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा है। इस सीजन में कोहली ने 12 पारियों में 548 रन बनाए, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं।
- उनकी 2016 (11 अर्धशतक) और 2023 (8 अर्धशतक) की शानदार फॉर्म को दर्शाता है। अगर, कोहली इस मैच में 24 रन बना लेते हैं, तो वह आरसीबी के लिए 9000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। एक और अर्धशतक उन्हें वॉर्नर से आगे ले जाएगा।
प्लेऑफ की जंग
- आरसीबी 13 मैचों में 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स 14 मैचों में 19 अंक के साथ शीर्ष पर है। एलएसजी के खिलाफ जीत और बेहतर नेट रन रेट आरसीबी को क्वालिफायर 1 में पहुंचा सकता है।
- दूसरी ओर एलएसजी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है। इस सीजन को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी। एकाना की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है, लेकिन बड़े बाउंड्रीज गेंदबाजों को भी मौका देती हैं।