Kieron Pollard का T20 क्रिकेट में अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Kieron Pollard ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के दौरान इतिहास रचा। वे 500 T20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।
By Kiran K Waikar
Edited By: Kiran K Waikar
Publish Date: Thu, 05 Mar 2020 10:31:26 AM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Mar 2020 10:31:26 AM (IST)

मल्टीमीडिया डेस्क। Kieron Pollard creates unique world record: वेस्टइंडीज के कप्तान और ऑलराउंडर Kieron Pollard ने पालेकेले में बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले इंटरनेशनल T20 मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया। Kieron Pollard 500 T20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।
32 साल के Kieron Pollard ने T20 डेब्यू 25 जुलाई 2006 को कैमेन आइलैंड की तरफ से त्रिनिदाद और टोबेगो के खिलाफ किया था। वे अपने चमकीले करियर में अभी तक 500 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 34 रन बनाए और इसी के साथ टी20 क्रिकेट में 30.86 की औसत से 10000 रन भी पूरे किए। वे इस दौरान 1 शतक और 49 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने इसी के साथ 24.36 की औसत से 279 विकेट भी हासिल किए हैं।
किरोन पोलार्ड का यह रिकॉर्ड शायद ही टूटेगा क्योंकि दूसरे क्रम पर चल रहे ड्वेन ब्रावो उनसे 46 मैच पीछे है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने 454 मैचों में 6307 रन बनाने के साथ ही 496 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल इस मामले में 404 मैच खेलकर तीसरे क्रम पर हैं। वे इस दौरान 13296 रन बनाने के साथ ही 80 विकेट हासिल कर चुके हैं।
किरोन पोलार्ड 500वां टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। वे इससे पहले 300वां और 400वां टी20 मैच खेलने वाले भी दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे। दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मॉर्केल के नाम सबसे पहले 100वां और 200वां टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
सबसे ज्यादा T20 मैच
500 किरोन पोलार्ड
494 ड्वेन ब्रावो
404 क्रिस गेल
382 शोएब मलिक
370 ब्रैंडन मॅक्कुलम