IND vs PAK Match Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द कर दिया गया है। मुकाबला रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए। इस तरह पाकिस्तान के दो मैचों में 3 अंक हो गए है। पहले मैच में उसने नेपाल को हराया था। पाक की टीम सुपर-चार में पहुंच गई है। इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी खेल नहीं सकी। 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर सिमट गई। इसका बाद बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी। काफी देर इंतजार करने के बाद अंपायर ने दोनों कप्तानों से बात की और मैच रद्द घोषित कर दिया।
भारतीय टीम अगला मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। बारिश के चलते पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी नहीं कर सकी। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले। पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंच गई है।
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई।
भारतीय टीम के ईशान किशन 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशान और हार्दिक पड्या की जोड़ी ने अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया था। ईशान की जगह पर रवींद्र जड़ेजा क्रीज पर पहुंचे हैं।
ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच 59 बॉल पर 55 रनों की साझेदारी हुई। 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/4 रन है। ईशान 42 और हार्दिक 25 रन पर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो चुके हैं। ये रन 19.4 ओवर में बने। इस दौरान 4 विकेट गिरे। फिलहाल ईशान किशन 32 और हार्दिक पंड्या 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हारिस रऊफ ने भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। शुभमन गिल 10 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। 16 ओवर के बाद स्कोर 83-4
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर हारिस रऊफ की बॉल पर फखर जमां को कैच थमा बैठे। भारत का स्कोर 11 ओवर में 51/3
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने विराट को 4 रन पर आउट कर दिया।
भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड कर दिया। शर्मा ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए। जिसमें दो चौके शामिल रहे।
बारिश आ गई है। खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 4.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 15 रन है। रोहित शर्मा ने 11 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो चौके जड़े। वहीं, शुभमन गिल का खाता नहीं खुला है।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15 रन है। रोहित 11 रन पर खेल रहे हैं। शुभमन का खाता नहीं खुला है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शाह अफरीदी ने की। पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम का स्कोर 6/0। रोहित ने 4 और शुभमन 0 रन पर खेल रहे हैं।
टीम में शामिल किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “जब मैं ठीक हो रहा था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप खेलूंगा। मैं इस मैच को खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। पाकिस्तान नंबर 1 टीम है और बहुत अच्छा खेल रहा है। पाकिस्तान के गेंदबाज सनसनीखेज हैं।'
1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 ईशान किशन (विकेटकीपर), 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, 9 कुलदीप यादव, 10 मोहम्मद सिराज, 11 जसप्रीत बुमराह
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
वसीम अकरम ने याद दिलाया कि यह महज एक क्रिकेट मैच है। फैन्स इसको मैच की तरह लें, अपनी टीम का सपोर्ट करें और अच्छे क्रिकेट का आनंद लें।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कैंडी के मौसम की ताजा जानकारी दी है। अपने एक्स हेंडल पर शेयर वीडियो में अकरम ने बताया कि जहां वो हैं, वहां हल्की बारिश हो रही है। हालांकि दूर नजर डालने पर आसमान साफ हो रहा है। अकरम ने कहा, मैदान यहां से 1 घंटे की दूरी पर है, तो वहां मौसम अलग हो सकता है। देखिए वीडियो
Weather update from beautiful Kendy. #AsiaCup2023 #pakvsind #CricketTwitter #SriLanka pic.twitter.com/J5wWI6osDK
— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 2, 2023
AccuWeather के अनुसार, 10 मिमी बारिश की 60 से 80 फीसदी संभावना है। बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना नहीं है, लेकिन ओवरों में कटौती जरूर हो सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इस मुकाबले को आप अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन फ्री में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग आज (शनिवार) श्रीलंका के कैंडी में होगी। भारत और पाकिस्तान की टीम चार साल बाद वनडे फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 के विश्व कप में भिड़ी थीं। जिसमें टीम इंडिया ने 89 रन से मुकाबला जीत लिया था।
पाकिस्तान टीम ने भारत के खिलाफ मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है। कप्तान बाबर ने नेपाल के खिलाफ जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। प्लेइंग-11: बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ।
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रांची में क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं। फैन्स ने कहा, “हम सभी बहुत उत्साहित हैं। भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा रोमांचक होते हैं। हम चाहते हैं कि भारत एशिया कप जीते। पाकिस्तान की टीम भी मजबूत है, लेकिन भारत उन्हें जरूर हराएगा। हमें आज एक अच्छे मैच की उम्मीद है।”
#WATCH | Jharkhand | Cricket fans in Ranchi cheer for team India ahead of the match against Pakistan in the Asia Cup.
— ANI (@ANI) September 2, 2023
"We are all very excited. India-Pakistan matches have become interesting lately, because of the tough competition. We want India to win the Asia Cup. Pakistan's… pic.twitter.com/9zhCYe5uV1
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने के लिए 102 रन और चाहिए। सचिन तेंडुलकर के नाम 321 मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड है, लेकिन कोहली के नाम सिर्फ 275 मैचों में 12,898 रन हैं। अगर कोहली आज एशिया कप 2023 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
एक-दूसरे के खिलाफ हुए वनडे मैचों में पाकिस्तान आगे है। दोनों देशों के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 73 में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 55 वनडे जीते हैं। पिछले 5 वनडे मैचों में भारत ने 4 और पाकिस्तान ने एक जीता है।
यहां पिछले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। श्रीलंका को लक्ष्य हासिल करने में 39 ओवर लग गए। पिच काफी धीमी थी। भारत और पाकिस्तान का मैच दूसरी पिच पर होगा। उस पर बड़ा स्कोर बनने की संभावना भी कम है।
कैंडी में शनिवार को 90 फीसदी बारिश की संभावना है। हालांकि पल्लेकेले स्टेडियम कैंडी से आठ किमी दूर स्थित है। शुक्रवार को कैंडी में बारिश हुई, लेकिन मैदान के आसपास का इलाका सूखा था। शुक्रवार की रात को मैदान को कवर से ढक दिया गया।