इंदौर। महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी 20 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। महाराष्ट्र ने हैदराबाद को हराकर इस टूर्नामेंट के पहले सत्र (2009-10) का खिताब जीता था। इसके बाद महाराष्ट्र कभी फाइनल में नहीं पहुंची। महाराष्ट्र के सामने कर्नाटक की कड़ी चुनौती है। कर्नाटक भी पहली बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा। यहां के होलकर स्टेडियम में मैच शाम 5.30 बजे से फ्लड लाइट में खेला जाएगा।
महाराष्ट्र के लिए ये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा। टीम के लिए अच्छी बात ये है कि टीम किसी खिलाड़ी के बूते नहीं बल्कि सामूहिक प्रयासों से फाइनल तक पहुंची। सभी खिलाड़ियों ने समय-समय पर अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अंकित बावने, आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल नाइक और ऑलराउंडर नौशाद शेख का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। निखिल ने इसी मैदान पर पिछले मैच में रेलवे के अमित चंद्रिका प्रसाद मिश्रा के ओवर में 5 छक्के लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अगर महाराष्ट्र को कर्नाटक की गेंदबाजी लाइनअप से निपटना है तो उसके लिए इनमें से एक को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। महाराष्ट्र के आक्रमण की अगुआई की जिम्मेदारी गेंदबाज समद फल्लाह और अनुभवी डॉमनिक मुथुस्वामी पर होगी। सत्यजीत बचाव भी अच्छी फॉर्म में है।
इधर कर्नाटक टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं। टीम में मयंक अग्रवाल, करुण नायर और कप्तान मनीष पांडे जैसे धुरंधर शामिल हैं। ये खिलाड़ी महाराष्ट्र के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं। इनके अलावा बीआर शरथ और फॉर्म में चल रहे ओपनर रोहन कदम भी शामिल है। इन तमाम बल्लेबाजों की मौजूदगी कर्नाटक को मजबूत टीम बनाती है और ये बल्लेबाज महाराष्ट्र के आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। गेंदबाजी में आर. विनय कुमार के अलावा कौशिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। जिनके स्पैल मध्य ओवरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
आंंकड़े क्या कहते हैं
- दोनों टीमों ने सुपर लीग दौर में एक भी मैच नहीं गंवाया और अपने 4 मैच जीते हैं।
- लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड है कर्नाटक के नाम।
- अगर महाराष्ट्र चैंपियन बना तो वह गुजरात और बड़ौदा के साथ सूची में शामिल हो जाएगा। दोनों टीमों ने दो-दो बार खिताब अपने नाम किया है।
- 215/5 तीसरा सबसे बड़ा स्कोर महाराष्ट्र के नाम है, जो उसने 2013 में मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद में बनाया था।
इनका कहना है
टीम एकजुट होकर खेल रही है। हम बतौर टीम अच्छा खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सभी फाइनल के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ कर पुणे ट्रॉफी लाना चाहते हैं - सुरेंद्र भावे (कोच, महाराष्ट्र)
हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना चाहते हैं। हमारे सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में हमने अच्छा जज्बा दिखाया है। हम एक और दिन इसे जारी रखना चाहेंगे- येरे गौड़ (कोच, कर्नाटक)