मीरपुर। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने शुक्रवार को संकेत दिए कि वे 2016 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और आईसीसी विश्व टी20 उनका संभवत: आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट होगा।
मुर्तजा से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी या 2018 में विश्व टी20 में खेलने को अपना लक्ष्य बनाया हैं तो उन्होंने कहा कि वे अब लंबे समय तक टीम में नहीं बने रहना चाहते हैं। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद कहा- ‘मैं ऐसा नहीं मानता। एक बात पक्की है कि मैं लंबे समय तक नहीं खेलूंगा। खुदा का शुक्र रहा और यदि मैं फिट रहा तो 2016 के पूरे साल खेलना चाहूंगा। इसके बाद मुझे नहीं लगता कि लंबे समय तक कोई बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता है।'
यह भी पढ़ें : पाक को हराने के बाद बोले मुर्तजा, काम कर गई हमारी यह रणनीति
टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुर्तजा नहीं चाहते कि बांग्लादेश के क्रिकेट प्रशंसक भारत के खिलाफ होने वाले एशिया कप फाइनल को ‘जंग’ की तरह समझें भले ही भावनात्मक ज्वार उमड़ रहा होगा। मुझे निजी तौर पर क्रिकेट की तुलना जंग से करना पसंद नहीं है। भारतीय टीम में युवराज मेरा करीबी मित्र है। मेरे हरभजन के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं।’
यह भी पढ़ें : हमारा यह गेंदबाज हर रणनीति को ध्वस्त करने में माहिर: मुर्तजा
मशरफे का मानना है कि करियर को लेकर फैसले चाहे बड़े हों या छोटे वे स्वाभाविक होते हैं। मुर्तजा ने कहा- ‘बहुत छोटी उम्र से मैं एक सहज प्रवृति का इंसान रहा हूं। मैं वर्तमान में जीता हूं, हां जब भी मैं कोई बड़ा फैसला करूंगा तो मेरे परिवार से पहले मेरी टीम के साथियों को उसका पता चलेगा क्योंकि वह क्रिकेट से जुड़ा फैसला होगा।